सवाईमाधोपुर में रंगोली बना कर दिया मतदाता जागरूकता का सन्देश

सवाईमाधोपुर में रंगोली बना कर दिया मतदाता जागरूकता का सन्देश

सवाईमाधोपुर: स्वीप कार्यक्रम के तहत हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय सवाईमाधोपुर के तत्वावधान में गीतादेवी अग्रवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर ‘अ’, बजरिया में रंगोली बनवाई गई एवं मतदान के लिए शपथ का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक श्री घनश्याम बैरवा द्वारा रंगोली का अवलोकन किया गया और श्री रघुवर दयाल मथुरिया द्वारा जागरूकता शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर श्री सुभाष चंद्र शर्मा जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट), श्री रघुवर दयाल मथुरिया जिला कोषाध्यक्ष, श्रीमती विनोद प्रधानाचार्य स्थानीय विद्यालय, श्री ठण्डीराम मीना प्रधानाचार्य राउमावि-भूरीपहाड़ी, श्री शिवचरण मीना प्रधानाचार्य राउमावि-रामड़ी, श्रीमती सुनीता बसवाल प्रधानाचार्य राउमावि-ओलवाड़ा, श्री अजय कुमार शर्मा उपप्रधानाचार्य राउमावि-मीनाबड़ौदा, श्रीमती प्रतिभा पाठक गाइड कैप्टन स्थानीय विद्यालय, विद्यालय स्टाफ एवं रोवर-रेंजर उपस्थित रहे।

Previous हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड ने बॉर्डर पर तैनात जवानो के साथ मनाया रक्षा बंधन

Quick Links

Find Us

Hindustan Scouts And Guides Rajasthan State
Near Govt Guru Govind Singh School, Gandhi Ground, Chetak Cricle, Udaipur Rajasthan 313001

Copyright 2024. All Rights Reserved. Developed by Webtechnomics.