जयपुर में आयोजित संभागस्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली शिविर में राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष श्री सीताराम लांबा के पधारने पर राज्य सचिव श्री नरेंद्र औदिच्य, समन्वयक श्री विजय दाधीच, ASOC श्री मनोज कुमार त्रिवेदी और डीओ नकुल मीणा, रुपेश मीणा, रमेश कुमार बुनकर ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान श्री लांबा ने संगठन की गतिविधियों को सराहा और स्काउट गाइड को आशीर्वाद प्रदान किया.