हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा पूरे प्रदेश भर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया है जिसकी शुरुआत शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने की. बता दे कि शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार श्री मदन दिलावर सीकर पहुंचे थे और उन्होंने पांच आम के फलदार पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। संयुक्त जिला सचिव माया खीचड़ ने शिक्षा मंत्री को संगठन का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया और पौधा भेट किया। इस मौके पर सतत जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार लाटा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शीशराम कुल्हरी, डी ओ स्काउट मुकेश कुमार सैनी, कार्यकारणी मेम्बर श्रीमती सुलोचना कुमारी (प्राचार्य), नीतू शर्मा, (जिला प्रशिक्षण आयुक्त) ललिता कुमारी (सहायक जिला सचिव), मनोहर जांगिड, कमलेश यादव व अभिषेक कालावत मौजूद रहे।