उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से संगठन पदाधिकरियों ने की शिष्टाचार भेंट
राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से आज जयपुर में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड राजस्थान राज्य के पदाधिकारियों ने मुलाक़ात की. संगठन के राज्य सचिव श्री नरेंद्र औदिच्य के नेतृत्व में हुई इस मुलाक़ात के दौरान राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती कविता जैन ने दीया कुमारी का स्काउट स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत किया. राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री रिपुदमन सिंह और सहायक सचिव समन्वयक श्री विजय दाधीच ने उपमुख्यमंत्री को संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की. इस दौरान आगामी गतिविधियों पर भी चर्चा की गयी. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि स्काउट गाइड राष्ट्र निर्माण में एक महत्त्वपूर्ण कड़ी हैं. संगठन पदाधिकारियों ने उन्हें संगठन के आगामी कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह किया जिसे उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सहर्ष स्वीकार किया. इस दौरान सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री मनोज त्रिवेदी, एसटीसी प्रदीप ईश्वरवाल, डीओ रुपेश कुमार मीणा, डीओ गाइड नैना, डीओ गाइड शांता वैष्णव मौजूद रहे.