जयपुर संभाग के 100 संभागियों ने लिया हिस्सा
हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स राजस्थान राज्य संभाग मुख्यालय जयपुर द्वारा संभागस्तरीय साहसिक शिविर एवं ट्रेकिंग शिविर का आयोजन सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री मनोज त्रिवेदी के नेतृत्व में मनाली हिमाचल प्रदेश में किया गया. प्रशिक्षक दल के श्री लोकेश शेरावत ने बताया कि शिक्षा के साथ साथ शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन आवश्यक है जिसमें स्काउट गाइड की गतिविधियां बहुत ही महत्वपूर्ण है. हिमचाल प्रदेश के मनाली में हिंदुस्तान स्काउट द्वारा साहसिक शिविर और ट्रेकिंग शिविर के आयोजन में 100 कैडेट्स ने भाग लिया. शिविर के दौरान संभागियों ने रोप क्लाइम्बिंग, जिप लाइन, कमांडो ब्रिज क्रॉसिंग, स्टेप ब्रिज, रिवर क्रॉसिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसके साथ साथ हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में ट्रेकिंग भी की गई. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बच्चों को साहसिक गतिविधियों का आयोजन करवाना बहुत अधिक आवश्यक है ताकि बच्चे हर परिस्थिति में सक्षम बन सके. डिस्ट्रिक्ट आर्गेनाइजर रुपेश मीणा, डिस्ट्रिक्ट आर्गेनाइजर मुकेश कुमार सैनी, डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कमिश्नर पिंकी सिंह, डिस्ट्रिक्ट हेड क्वार्टर कमिश्नर कनैहया लाल गुर्जर, बाबूलाल सामोता और मोहित औदीच्य भी शिविर संचालक मंडल में मौजूद रहे.