
जयपुर: हिंदुस्तान स्काउट एन्ड गाइड राजस्थान राज्य के चार दिवसीय राज्यस्तरीय शिविर युवाम 2025 का उद्घाटन स्कूल शिक्षा शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने किया. जयपुर के खेरवाड़ी में आयोजित हो रहे इस शिविर में पहुँचने पर राज्य सचिव श्री नरेंद्र औदिच्य के नेतृत्व में राज्य पदाधिकारियों और रेंजर्स ने श्री कुणाल का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप भी प्रज्ज्वलित किया. इसके बाद उन्होंने ध्वजारोहण कर शिविर का उद्घाटन किया. प्रदेश के सभी संभागो से आयी विभिन्न मार्च पास्ट की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट कर उन्हें सलामी दी. शिविर के दौरान प्रदेश भर से आये संभागियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. संभागियों ने स्वागत नृत्य, कालबेलिया नृत्य पेश किया वहीँ गतका पार्टी ने अपने हैरतअंगेज करतब भी दिखाए. इस मौके पर राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री रिपुदमन सिंह गिल, राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्री मति कविता जैन और सहायक सचिव श्री विजय दाधीच ने श्री कुणाल को स्काउट कैप पहनाई और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर श्री कुणाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग आज के छात्रों के जीवन के लिए काफी महत्त्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अलग अलग संभागो के छात्रों को दुसरे संभागो के छात्रों से बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर लगातार आयोजित होने चाहिए जिससे छात्र छात्राओं को बाहर निकलने का मौका मिले. श्री कुणाल ने शिविर के दौरान बनाये गए सभी संभागो के टैंट का अवलोकन किया गया. इस दौरान उन्हने स्काउट गाइड के टीमों के साथ खूब फोटो करवाए, उन्होंने कहा कि वे यहाँ आकर काफी प्रफ्फुलित महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने प्रदेश भर के जिला शिक्षा अधिकारियो से स्काउट गतिविधियों को बढ़ाने का आह्वान किया. श्री कुणाल ने कहा कि दूर दराज के स्कूलों तक भी स्काउटिंग गतिविधिया पहुंचनी चाहिए.