हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय दौसा के तत्वधान में अमर शहीद राजस्थान पुलिस के जवान प्रह्लाद सिंह राजपूत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। स्काउट गाइड ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रहलाद सिंह की वीरता, निडरता व कर्तव्यनिष्ठा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की सेवा करने को लेकर अपने प्राणों का त्याग करने वाला हमेशा अमर रहता है। गौरतलब है की 23 अगस्त को दौसा के रेटा गांव में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में पुलिस कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह को गोली लगी थी।