जल पुर्नभरण के लिए स्काउट गाइड ने ली शपथ
दौसा: हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय दौसा के तत्वाधान में जिला ऑर्गेनाइजर स्काउट श्री सोनू शर्मा के नेतृत्व में जिलास्तरीय मतदाता जागरूकता व जल पुनर्भरण रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को जिला कलक्टर श्री देवेंद्र कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रैली में एक सौ से अधिक रोवर रेंजर्स ने हिस्सा लिया. यह रैली जिला कलेक्ट्रेट से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई स्काउट जिला मुख्यालय में आकर समाप्त हुई. रैली के दौरान आमजन को लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया गया.
इस मौके पर स्काउट गाइड द्वारा जल पुनर्भरण की शपथ ली गई. जिला कलक्टर ने कहा कि हिन्दुस्तान स्काउट गाइड ने जिले में एक नई पहल चलाई है जिससे लोग अधिक प्रेरित होंगे. जिला सम्वन्यक श्री महेश आचार्य ने भी जल पुनर्भरण कार्यक्रम को आगे बढ़ने का संदेश दिया. जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम मीणा और नवल किशोर मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस दौरान रोवर लीडर आकाश शर्मा, राहुल शर्मा, रेंजर लीडर कोमल महावर, रवीना सैनी व समस्त रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे।