जयपुर: आज हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य का वार्षिक अधिवेशन जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि राज्य मुख्य आयुक्त श्री कृष्ण कुणाल और राज्य आयुक्त श्री आशीष मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान अतिथियों ने संगठन के वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन किया। अधिवेशन में वर्ष भर में स्काउटिंग गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्काउट गाइड को सम्मानित किया गया।