विधायक निधि से स्काउट कार्यालय में हुआ है निर्माण
श्रीगंगानगर: हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय श्री गंगानगर के प्रागंण में रसोई घर लोकार्पण माननीय श्री जयदीप बिहाणी विधायक श्रीगंगानगर के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आर डी गिल राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) ने की और विशिष्ट अतिथि श्रीमती गगनदीप कौर पाण्डेय सभापति नगर परिषद श्रीगंगानगर रहें. लोकार्पण समारोह के दौरान ही श्री जयदीप बिहाणी विधायक में इस प्रांगण में दस लाख से बनने वाले एक हाल को विद्यायक कोटे से देने की घोषणा की. इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमती गगनदीप कौर पाण्डेय सभापति नगर परिषद श्री गंगानगर ने बरसात के समय प्रांगण में पानी भराव भी समस्या के समाधान हेतु प्रांगण में मिट्टी भर्ती व इटरलोकिंग करवाने की घोषणा की.
प्रागंण में चल रहे एडवेन्चर कार्यक्रम में श्री जयदीप बिहाणी विधायक ने स्वंय एडवेन्चर किया तथा बच्चों के साथ अपने अनुभव साझे किये. इस दौरान विधायक ने परीक्षा पे चर्चा हेतु बच्चों को तनावरहित रहकर परीक्षा में भाग लेने का अनुरोध किया. इस कार्यक्रम में जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट ) सन्दीप मांझू, डी ओ गाइड मीनू रानी, डी. ओ.(हनुमानगढ़) दीपक यादव, सहायक राज्य संगठन आयुक्त साहिल यादव, जिला सचिव निर्मल जैन, जिला प्रशिक्षण आयुक्त साहब राम छिम्पा, जिला शिक्षा अधिकारी गिरजेशकान्त शर्मा, राजेश जैन (उघोगरत्न), सुमेश शर्मा (इवेन्ट ऑर्गेनाइजर) फाउन्डर सदस्य सतीश महेशवरी, राकेश कुमार प्रधानाचार्य, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश जलन्धरा, मुकेश मह्लोत्रा, विजयलक्ष्मी सहगल, टांटिया विश्वविधालय के स्काउट नोडल ऑफिसर विरेन्द्र गोदारा,मानव स्कूल बिंझबायला के स्काउट प्रभारी गोरीशंकर, स्काउट मास्टर भवानी शंकर आदि उपस्थित में मंच संचालन साहब राम छिम्पा ने किया।