About Us

हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य

हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य एक स्वशास्ति संस्थान है जिसे राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कराया जाता है. संस्था रजिस्ट्रेशन (राजस्थान अधिनियम संख्या28;1958) के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाया गया है. यह संगठन बालक बालिकाओं के विकास हेतु कार्य करता है। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइडस राजस्थान राज्य संगठन वर्ष 2002 से राजस्थान में कार्य कर रहा है।

वर्ष 2015 में राजस्थान सरकार द्वारा इस संगठन को मान्यता प्रदान की गई। इसके उपरान्त संगठन प्रदेश के समस्त जिलों में बालक-बालिकाओं एवं युवक युवतियों के उत्थान हेतु मानसिक, शारिरीक एवं आध्यात्मिक तौर से विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से तैयार कर राष्ट्र सेवा में लगाया जा रहा है।

वर्तमान में संगठन के पास 5,30,000 छात्र-छात्राओं एवं युवाओं की सुसंगठित टीम है। राजस्थान के समस्त जिलों में गतिविधियां आयोजित की जाती है एवं स्काउटिंग प्रशिक्षण के साथ-साथ जागरूकता रैली, लोक कल्याणकारी, सामाजिक, आध्यात्मिक कार्यक्रमों में सेवा कार्य किया जाता है। इन सबके अतिरिक्त केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों की पालना में विभिन्न सेवा कार्य किये जाते हैं। वर्तमान समय में कोरोना महामारी के दौरान संगठन ने प्रदेशभर में सराहनीय योगदान दिया एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम “फिट इण्डिया यूथ कल्ब” में भी संगठन द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है।

समर्थन का संगठन, हिन्दुस्तान स्काउट्स और गाइड्स,
राजस्थान के सफलता का निश्चित आधार

युवा शक्ति, राष्ट्र निर्माण में सक्रिय

Copyright 2024. All Rights Reserved. Developed by Webtechnomics.