हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स जिला मुख्यालय जयपुर के पदाधिकारियों ने जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा से मुलाकात कर उनका स्काउट गाइड परम्परानुसार स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जिला आयुक्त अजय कुमावत व रुपेश कुमार मीणा, जिला कार्यालय प्रभारी लोकेश शेरावत, जिला सचिव दिनेश चोपड़ा व बाबूलाल सामोता आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिला मुख्यालय जयपुर के एक लाख पौधरोपण कर उनके सरंक्षण करने के बारे में जिला प्रमुख को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिला मुख्यालय के पदाधिकारियों ने जिला प्रमुख से ‘एक पेड़ मां के नाम’ संकल्प के पोस्टर का विमोचन करवाया। जिला सचिव चौथमल कुमावत ने बताया कि जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा को हिंदुस्तान स्काउट्स द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। वहीं जिला प्रमुख रमा देवी ने कहा कि स्काउट्स गाइड्स को पौधरोपण के लिए आगे आना चाहिए और प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गए अभियान को आगे बढ़ाने में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।