जयपुर: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिंदुस्तान स्काउट गाइड संगठन की वेबसाइट का लोकार्पण किया. राज्य मुख्यालय आयुक्त जनसम्पर्क कुलदीप गोयल ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने लैपटॉप पर बटन दबा कर वेबसाइट का लोकापर्ण किया गया. इस दौरान उन्हें संगठन के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने संगठन के नवाचारों की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान के सोशल मीडिया के जमाने में वेबसाइट और अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से संगठन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देश विदेश तक पहुँच सकेगी. इस दौरान उन्होंने वेबसाइट के विभिन्न सेक्शन को देखा. इस मौके पर सहकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य, राज्य संगठन आयुक्त आर डी गिल, राज्य संगठन आयुक्त गाइड कविता जैन, सहायक सचिव विजय दाधीच भी मौजूद रहे.