शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर का सीकर में जोरदार स्वागत
सीकर: राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर का रविवार को सीकर के सर्किट हाउस में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की टीम द्वारा सयुक्त सचिव श्रीमती माया खीचड़ व सहायक सचिव ललिता कुमारी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया. सीकर जिला आर्गेनाइजर श्री मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि शिक्षा मंत्री श्री दिलावर का ट्रेनिंग काउंसलर सुनील यादव व हिमांशु कालावत ने स्काउट स्कार्फ पहनाकर अभिनन्दन किया गया और बजट में संगठन के अनुदान नियम पारित होने पर मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त किया गया. इस दौरान माननीय शिक्षा मंत्री को एक पेड़ बेटी के नाम अभियान के तहत जिला आयुक्त स्काउट (जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यामिक) श्री शीशराम कुल्हरी, श्री लालचंद नहलिया, जिलाध्यक्ष बीजेपी श्री कमल सिखवाल, समस्त सीबीईओ एवं पदेन सहायक जिला आयुक्त धोद श्रीमती सुमित्रा झाझडिया, श्रीमती किरण सैनी सीबीईओ लक्ष्मणगढ़, श्रीमती इंदुबाला एसीबीईओ पलसाना व समस्त स्काउट सदस्यों ने एक पौधा भेंट किया गया. शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने हिंदुस्तान स्काउट के उज्जवल भविष्य की कामना की और पौधरोपण अभियान के लिए बधाई दी. इस दौरान स्काउट गाइड से संदीप गुर्जर, नीतू सैनी, अंजली कालावत, अन्नु, अंकित, रवि सैनी आदि उपस्थित रहे.