संगठन पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान
उदयपुर: हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य के राज्य मुख्य आयुक्त एवं शासन सचिव स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुमार कुणाल ने उदयपुर स्तिथ राज्य मुख्यालय का अवलोकन किया. इस दौरान स्काउट गाइड ने स्काउट स्कार्फ़ पहनाकर, तिलक लगाकर और बैंड के साथ उनका अभिवादन किया. राज्य सचिव श्री नरेंद्र औदिच्य ने राजस्थानी साफा और पगड़ी पहनाकर कर उनका स्वागत किया. इस मौके पर श्री कुणाल ने राज्य मुख्यालय के भवन का अवलोकन किया. सहायक सचिव समन्वयक श्री विजय दाधीच ने संगठन की इस वर्ष की सम्पन्न हुई और आयोजित की जाने वाले गतिवधियो की जानकारी दी वहीँ राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री रिपुदमन सिंह गिल और राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती कविता जैन ने राज्य मुख्यालय के लिए नए भवन और ट्रेनिंग के लिए जगह अलॉट करने और संगठन के विकास के लिए मांगपत्र राज्य मुख्य आयुक्त के समक्ष रखा. राज्य मुख्य आयुक्त श्री कुणाल ने सभी मांगो पर सकारातमक आश्वासन दिया. इस दौरान राज्य मुख्य आयुक्त को स्मृति चिन्ह देकर उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यालय का अवलोकन कर वे काफी प्रसन्न है और संगठन का मुखिया होने के नाते वे संगठन के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. इस दौरान राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल, सहायक राज्य संगठन आयुक्त विशाल सैन, संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया, डीएओ शांता वैष्णव, ट्रेनिंग काउंसलर अनुराधा सोलंकी, कनिष्ठ लेखाकार पवन राठोड सहित अनेक सदस्य मौजूद थे.