उदयपुर: केंद्र और राजस्थान सरकार के अतिमहत्त्वपूर्ण कार्यक्रम एक पेड़ देश के नाम-एक पेड़ माँ के नाम के तहत संगठन द्वारा किये गए कार्य की प्रगति रिपोर्ट एक बुकलेट के रूप में संगठन के पदाधिकारियों ने माननीय शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलवार और राज्य मुख्य आयुक्त एवं शासन सचिव स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुमार कुणाल को सौंपी. बता दे कि माननीय शिक्षा मंत्री और राज्य मुख्य आयुक्त उदयपुर में आयोजित एक कार्यकम में शिकरत कर रहे थे. इसी बीच राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रिपुदमन सिंह गिल, राज्य संगठन आयुक्त गाइड कविता जैन, सहायक सचिव समन्वयक विजय दाधीच, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल, सहायक राज्य संगठन आयुक्त मनोज कुमार त्रिवेदी और विशाल सैन आदि ने दोनों का स्वागत किया और “हरियालो राजस्थान” बुकलेट भेंट की. राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत संगठन द्वारा पूरे प्रदेश भर में पौधारोपण अभियान में हिस्सा लेकर पौधे लगाए गए. माननीय शिक्षा मंत्री और राज्य मुख्य आयुक्त ने संगठन की भागीदारी की प्रशंसा की और भविष्य में राष्ट्र सेवा में अपनी भूमिका निभाते रहने के निर्देश दिए.