हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स जिला मुख्यालय अलवर के निर्देशन में संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर का समापन समारोह सरिस्का महाविद्यालय थाना राजाजी राजगढ़ में आयोजित किया गया। जिला प्रभारी सौरभ वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुश्री सीमा खेतान उपखंड अधिकारी राजगढ़ द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। बालिकाओं द्वारा गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। जिला उपाध्यक्ष श्री कृष्ण अवतार शर्मा द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए भामाशाह एवं समाजसेवियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संभागी बालिकाओं द्वारा शिविर में सीखे गए नवाचार एवम कौशल का प्रदर्शन करने वाले संभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। जिला सचिव श्रीमती संगीता गौड़ ने बताया कि समापन समारोह के कार्यक्रम में विश्व तंबाकू निषेध दिवस एवं विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बालक बालिकाओं को मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी राजगढ सुश्री सीमा खेतान द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हिंदुस्तान स्काउट के रोवर्स रेंजर्स द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शंकर शर्मा एवम कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री घनश्याम मीना जिला शिक्षा अधिकारी दौसा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राजगढ़ ब्लॉक के रोवर रेंजर्स और गार्ड ऑफ ऑनर टीम को सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ कार्य करने वाले रेंजर अंकिता मीना को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला कमिश्नर अमित कुमार मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता यादव, सीडीपीओ राजगढ़, श्री महतप्रकाश दास महाराज, श्रीमती सीमा रमेश डाबला प्रधानाचार्य पुनकर मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्री अमित कुमार मीणा जिला मुख्यालय कमिश्नर, बाबूलाल बैरवा ब्लॉक सचिव राजगढ़, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा सहित अनेक शिक्षक एवम् अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में करीब 200 प्रशिक्षणार्थी बालक बालिकाओं ने भाग लिया।