
उदयपुर: आज माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी के राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर में पहुँचने पर हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड राजस्थान राज्य मुख्यालय उदयपुर द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. जिला मुख्यालय आयुक्त (जनसंपर्क) गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि इस दौरान राज्य सचिव श्री नरेंद्र औदिच्य और राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री प्रदीप मेघवाल ने श्री आशीष मोदी का पुष्प गुच्छ भेंट कर और स्काउट स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान राज्य सचिव श्री नरेंद्र औदिच्य ने श्री मोदी को 26 मार्च को जयपुर में आयोजित होने वाले संगठन के राज्यस्तरीय वार्षिक अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण दिया. इस दौरान संगठन के जिला ऑर्गेनाइजर गाइड शांता वैष्णव, जिला प्रशिक्षक एवम सहायक सचिव अनुराधा सोलंकी भी मौजूद रही।