झुंझुनूं। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय झुंझुनूं के जिला संरक्षक के रूप में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप ईशरवाल नें पदभार ग्रहण करवाया। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप ईशरवाल ने बताया कि जिले में स्काउटिंग की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को मुख्य जिला संरक्षक के रूप में पदभार ग्रहण करवाया गया है। इस अवसर पर नीरज कुमार, आशीष कुमार, खुशबू व सिमरन कुमावत मौजूद थे। इस दौरान चिन्मयी गोपाल का स्काउट स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत किया गया और उन्हें संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी गयी