स्काउटिंग गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश
दौसा: हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य के राज्य सचिव श्री नरेंद्र औदिच्य ने आज दौसा जिला कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान राज्य संगठन आयुक्त श्री रिपुदमन सिंह गिल, सहायक सचिव समन्वयक श्री विजय दाधीच, सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री मनोज त्रिवेदी, श्री मनीष शेरावत और श्री साहिल यादव और जिला ऑर्गनाइजर कोटा श्री रमेश बुनकर भी साथ रहे. राज्य सचिव श्री औदिच्य ने निरीक्षण के दौरान जिला सचिव कमलेश पटेल को जिले में संगठनात्मक संरचना में बदलाव तथा स्काउटिंग गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके साथ साथ उन्होंने जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए प्रमुख प्रशासनिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने, शिक्षा विभाग के अधिकारियों से तालमेल बिठाकर विद्यालयों में बालकों के साथ प्रमुख शैक्षणिक तथा सह शैक्षिक गतिविधियों का संचालन अधिक से अधिक करने के बारे में भी निर्देश दिए. सहायक सचिव समन्वयक श्री विजय दाधीच ने राज्य मुख्यालय द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के समस्त क्रियाकलाप, कार्यक्रम, समारोह तथा गतिविधियों की पालना करने के निर्देश दिए. राज्य संगठन आयुक्त श्री रिपुदमन सिंह गिल ने कार्यालय में पत्रावली तथा रिकॉर्ड संधारण पर अपने सुझाव दिए और पिछले निरीक्षण में दिए दिशा निर्देशों की पूर्ति को जांचा. उन्होने कार्यालय व्यवस्था की कमियों को दुरस्त कर कार्यरत कार्मिकों को नियमित एवम समय पर उपस्थिति के निर्देश दिए. सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री मनोज त्रिवेदी ने संभाग जयपुर में दौसा की गतिविधियों को महत्वपूर्ण एवम प्रभावी बताया और रोवर्स एंड रेंजर्स को विद्यालयों में कब बुलबुल की गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए. श्री साहिल यादव एवम श्री रमेश बुनकर ने जिला कार्यालय परिसर की साफ सफाई तथा वृक्षारोपण की सराहना की. इस अवसर पर जिला सचिव श्री कमलेश पटेल, ब्लॉक सचिव श्री गिरिराज आमटेड़ा, श्री महेश महेश्वरा, सीबीईओ रामगढ़ श्री सीताराम शर्मा, जिला आर्गेनाइजर श्रीमति नयना मीना और श्री सोनू शर्मा, राहुल कसाना, आकाश शर्मा , साहिल सैनी, राहुल शर्मा, रामरतन मीना, कोमल महावर, चित्रांशु शर्मा, संजय सैनी, ध्रुव पाराशर आदि मौजूद रहे ।