हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय दौसा में सहायक राज्य संगठन आयुक्त जयपुर संभाग श्री मनोज कुमार त्रिवेदी के निर्देशानुसार जिलाऑर्गेनाइजर श्री सोनू शर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक महवा ब्लॉक लीडर राहुल शर्मा द्वारा परिंडे लगाए गए और पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था की गई. बता दे कि इन दिनों गर्मी का असर जोरो पर हैं और पक्षियों को दाने पानी का संकट ना हो इसलिए स्काउट गाइड द्वारा पूरे प्रदेश भर में परिंदो की व्यवस्था की जा रही है. इस कार्य में पुलिस अधिकारी वीरेंद्र सिंह व राजेंद्र अग्रवाल, स्काउट यश गर्ग, मनीष, कविता, अमित, लोकेश सहित अनेक रोवर रेंजर का सहयोग रहा.