हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य ब्लॉक मुख्यालय महवा जिला स्काउट अधिकारी के निर्देशानुसार महवा ब्लॉक में रोवर लीडर राहुल शर्मा के नेतृत्व में महात्मा गांधी टीटी कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कालेज के डायरेक्टर प्रह्लाद शर्मा और अध्यापक संतोष शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान पौधरोपण के साथ साथ परिंडे की साफ सफाई की गयी और बेजुबान पक्षियों के पीने के पानी की व्यवस्था की गयी. रोवर लीडर राहुल शर्मा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाइये. इस दौरान दिनेश जाटव, मनीष सेन, लोकेश योगी, दीक्षा पारीक, पूजा गुर्जर, कविता सैनी आदि स्काउट गाइड उपस्थित रहे