हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का किया स्वागत और अभिनंदन
जयपुर। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के प्रदेश, संभाग एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों एवं सैकड़ो की संख्या में हिंदुस्तान स्काउट के रेंजर्स ,रोवर्स एवं स्काउट एंड गाइड द्वारा संगठन को बजट में 4 करोड रुपए का अनुदान देने की घोषणा करने पर जयपुर में 16, सिविल लाइन पहुंच कर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया गया। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा 2015 में मान्यता दिए जाने के 9 वर्ष बाद पहली बार उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड संगठन के सेवा भाव और स्काउट की गतिविधियों व सदस्य संख्या को देखते हुए इस वर्ष के बजट में 4 करोड रुपए का अनुदान स्काउट गतिविधियों को विधिवत संचालित करने एवं कार्मिकों के वेतन के लिए घोषित किया है। प्रदेश के विभिन्न संभागों से आए स्काउट पदाधिकारियों एवं स्काउट गाइड बालक बालिकाओं ने उपमुख्यमंत्री का अलग-अलग संभाग वाइज स्वागत अभिनंदन करते हुए धन्यवाद प्रकट किया।
पीएम मोदी का भी संगठन से है जुड़ाव: दीया कुमारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि वे सीएम भजनलाल शर्मा का धन्यवाद करती हैं क्युकी उन्होंने संगठन की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए पहले ही बजट में स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि यह कार्य पांच वर्ष पूर्व ही हो जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का भी हिंदुस्तान स्काउट गाइड से जुड़ाव है और अब राजस्थान में भी डबल इंजन की सरकार आ गयी है ऐसे में चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इतने वर्षों तक बिना अनुदान के भी समाज सेवा कार्य करने वाले संगठन के साथ न्याय कर दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने अपना बजट विकसित भारत व विकसित राजस्थान का संकल्प लेकर तैयार किया है. इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को प्रोटोकॉल के तहत स्काउट गाइड द्वारा बैंड के साथ सलामी देकर कार्यक्रम स्थल पर लाया गया जहां हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के सभी संभागो द्वारा विभिन्न स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार प्रकट किया गया।
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के सहायक राज्य सचिव समन्वयक विजय दाधीच ने कहा की हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड को पंडित मदन मोहन मालवीय, दीनानाथ दत्ता , डा .श्रीराम वाजपेई के स्वप्न से संकल्पित एवं स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ,उमा भारती, इंद्रेश कुमार जैसी महान विभूतियां के संकल्प से आज इस संगठन में भारत में 50 लाख सदस्य बन चुके हैं, वहीं भारत के 29 राज्यों में यह संचालित हैं तथा 180 देश के अंतरराष्ट्रीय स्काउट गाइड फेडरेशन डब्ल्यू एफ आई एस से संबंधित है. अनुदान दिए जाने से राजस्थान में इसकी 6लाख 70 हजार सदस्यों, 1 लाख 38 हजार शिक्षकगण एवं कर्मचारीयो को सम्मान मिला है एवम 150 परिवारों को रोजगार मिला है ।इस संगठन ने प्रदेश के बालकों में शारीरिक ,मानसिक एवं बौद्धिक विकास किया है व निरंतर प्रगति कर रहा है साथ ही सामाजिक कर्तव्यों में संगठन कड़ी मेहनत कर रहा है ।जीवन के मुश्किल दिनों में संगठन ने क्षमता से बेहतर प्रदर्शन किया है और इसके बावजूद 9 वर्षों में बारंबार निवेदन करने के बाद भी इस संगठन को न्याय नहीं मिल सका। 16 जुलाई 2024 को विधानसभा में अनुदान की घोषणा के साथ ही या साबित हो गया कि ईश्वर के घर देर है अंधेर नहीं। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, गंगानगर विधायक और गंगानगर जिलाध्यक्ष जयदीप बिहानी, हिंदुस्तान स्काउट गाइड के प्रदेश कोषाध्यक्ष नानालाल वया, राज्य संगठन आयुक्त आर डी गिल, राज्य संगठन आयुक्त गाइड कविता जैन, सहायक सचिव विजय दाधीच, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट ) प्रदीप मेघवाल, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) चित्रलेखा शुक्ला, सहायक राज्य संगठन आयुक्त मनोज त्रिवेदी, विशाल सेन, मनीष शेरावत, साहिल यादव, भरतलाल प्रजापत, उदयपुर संभाग सचिव मदन लाल वर्मा, उदयपुर संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया, जिला ऑर्गेनाइजेशन शांता वैष्णव एवम विभिन्न संभागों एवं जिलो के अनेक पदाधिकारी एवं सैकड़ो रेंजर, रोवर्स स्काउट ,गाइड मौजूद रहे।