आज जयपुर में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य संगठन के सहायक राज्य संगठन आयुक्त जयपुर संभाग श्री मनोज त्रिवेदी को सम्भाग स्तर पर स्काउटिंग के क्षेत्र में सामाजिक स्तर पर विशेष कार्य करने हेतु समग्र विकास संस्था द्वारा सम्मानित किया गया. आज एक कार्यक्रम जवाहर कला केन्द्र के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल लाइन्स विधायक श्री गोपाल शर्मा थे. श्री मनोज त्रिवेदी को विधायक श्री गोपाल शर्मा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. गौरतलब है कि समग्र नेशनल आइकन संस्थान द्वारा देश भर में विशेष कार्य कर रहे आइकन को सम्मनित किया जाता हे. बता दे कि श्री मनोज त्रिवेदी ने जयपुर संभाग में स्काउटिंग की गतिविधियों में बेहतरीन कार्य किया है. गर्मी के समय में परिंडे बांधना, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम, चुनाव के समय प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने, नशे के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये हैं.